कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बोले- आज लड़ाई विचारधारा की है, CAA हिंदू-मुसलमान को बांटने वाला

 


नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है. राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. एमपी कांग्रेस ने राज्यसभा में दिए दिग्विजय सिंह के भाषण को ट्वीट कर शेयर किया है. एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, ''कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह जी ने मोदी सरकार के सीएए क़ानून के पीछे छिपे नापाक मंसूबे को बेनक़ाब किया.