दिल्ली में हो रहे बवाल को देखते हुए जिले में स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। किसी तरह की घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने और उन्हें समय से इलाज मुहैया कराने के लिए एंबुलेंस व जिला अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सीएमओ डा. एनके गुप्ता ने बताया कि दिल्ली बार्डर सीमा पर एंबुलेंस को तैनात किया गया है। डीएलएफ , तुलसी निकेतन व करावल नगर के नजदीक दिल्ली सीमा पर 108 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। वहीं जिला अस्पताल, संयुक्त अस्पताल अन्य अस्पताल प्रभारियों को भी निर्देश देते हुए चिकित्सा सुविधा के लिए 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा गया है। एंबुलेंस जिला प्रभारी जयवेंद्र सिंह ने बताया कि सीएमओ द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार 108 व एएलएस चालक व एंबुलेंस पर तैनात अन्य मेडिकल कर्मी को अलर्ट रहने को कहा गया है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर 102 को भी इमरजेंसी में भेजा जाएगा। जिले में 108 वाली 16, पांच एएलएस व 102 वाली 17 एंबुलेंस संचालित हो रही है। वहीं इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि अस्पताल अन्य से आने वाली कॉल पर भी मरीजों को एंबुलेंस सेवा समय से उपलब्ध कराई जाए।
दिल्ली में बवाल को देखते हुए एंबुलेंस भी एलर्ट मोड पर