प्रॉपर्टी डीलर के कर्मचारी से दिनदहाड़े पांच लाख लूटे

बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार दोपहर करीब दो बजे सेक्टर-63 में दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर के कर्मचारी से पांच लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। बैग में अन्य महत्वपूर्ण कागजात भी थे। मामले में कोतवाली फेज थ्री में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, शास्त्री नगर, गाजियाबाद निवासी अंकुर गिरिधर का प्रॉपर्टी का काम है। उनका दफ्तर नोएडा सेक्टर-63 के ई-57 में है। बुधवार सुबह 11 बजे के आसपास रोज की तरह वह अपनी मर्सडीज कार से सेक्टर-63 स्थित दफ्तर पहुंचे। वे दफ्तर के सामने कार खड़ी कर दफ्तर के अंदर चले गए। करीब दो बजे उन्होंने कर्मचारी संजीव को मर्सडीज से लंच बॉक्स और बैग लेने के लिए भेजा। संजीव कार से बैग व लंच बॉक्स लेकर जैसे ही निकला कि पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने बैग लूट लिया। बैग में पांच लाख रुपये और दस्तावेज थे। कोतवाली फेज थ्री के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।