नगर निगम के कूड़ा वाहन आवंटित कराकर रिश्तेदारों के हाथ में दिए तो अब कर्मचारियों की नौकरी जाएगी। रविवार को मुरादनगर क्षेत्र में निगम के वाहन से बाइक सवार की हुई मौत के बाद निगम अधिकारियों ने सख्ती कर दी है। दुर्घटनाग्रस्त हुए इस वाहन को निगम के चालक ने अपने भाई को सौंप रखा था।
नगर निगम ने कूड़ा सेनिटरी लैंड फिल साइट तक पहुंचाने के लिए बड़े वाहनों को भी तैनात किया हुआ है। इन वाहनों को नगर निगम ने जिन चालकों को आवंटित किया हुआ है, उन्होंने अपने रिश्तेदारों या परिचितों को अवैध रूप से वाहन सौंप दिए हैं और खुद घर पर रहते हैं। रविवार को नगर निगम के ट्रक माउंटेड आरसी (रिफ्यूज कांपेक्टर) ने मुरादनगर थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। इसमें सरधना निवासी युवक की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों ने वाहन चालक को मौके पर ही धरदबोचा और पुलिस को सौैंप दिया था। इसके बाद खुलासा हुआ कि जिस ड्राइवर को नगर निगम ने यह वाहन आवंटित किया था, उसने अपने भाई को ड्यूटी पर भेज दिया था। इस हादसे के बाद नगर निगम ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए सख्ती कर दी है।
नगर निगम के वाहनों पर जिन ड्राइवरों को तैनात किया गया है, अगर उन्होंने किसी परिचित या रिश्तेदार के हाथ में वाहन दिए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे ड्राइवरों की सेवाएं समाप्त कर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। - प्रमोद कुमार, अपर नगरायुक्त
निगम की गाड़ी आवंटित कराकर रिश्तेदारों को दी तो जाएगी नौकरी