गाजियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज, गाजियाबाद में शिक्षा में उत्कृष्ठता का पोषण पर दो दिवसीय संगोष्ठी आयोजित हुई। संगोष्ठी का आयोजन आई क्यू ए सी इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल और कॉलेज के यांत्रिकी विभाग द्वारा किया गया। संगोष्ठी का शुभारम्भ आई0आई0टी0 रुड़की के प्रोफेसर डा0 नवनीत अरोड़ा के वक्तव्य से हुआ। इसमें छात्रों को कक्षा में उपस्थिति व शिक्षकों को शिक्षण कार्य में गुणवत्ता व नवाचार के प्रति प्रेरित किया गया। संगोष्ठी में शिक्षकों को उन्नयन एवं नवाचार के क्षेत्र में प्रति-भाग, शोध कार्य, व्यावसायिक निर्देशन आदि की जानकारी भी दी गयी। संगोष्ठी का समापन आई0आई0टी0, दिल्ली के प्रोफेसर डा0 सुनील पाण्डेय के वक्तव्य से हुआ। प्रोफेसर डा0 हेमन्त आहूजा कॉरडिनेटर, आई क्यू ए सी एवं इलैक्ट्रीकल्स एवं इलैक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष द्वारा संगोष्ठी के महत्व बताये। संगोष्ठी में कॉलेज के डीन प्रोफेसर शैलेश तिवारी, यांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डा0 राजेन्द्र कुमार शुक्ला, प्रोफेसर डा0 गजेंद्र सिंह, संगोष्ठी कॉरडिनेटर अरूण प्रताप सिंह व अन्य वरिष्ठ शिक्षक भी मौजूद रहे। डा0 हेमन्त आहूजा ने बताया कि उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु इस तरीके के आयोजन भविष्य में भी संचालित होंगे।
शिक्षा में उत्कृष्ठता का पोषण विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन