सी.एस.एच.पी. पब्लिक स्कूल में यातायात नियमों के लिए कार्यशाला आयोजित
संवाददाता

गाजियाबाद। सी.एस.एच.पी. पब्लिक स्कूल प्रताप विहार गाजियाबाद में ट्रेफिक नियमों की जानकारी हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ट्रांस्पोर्ट इंस्पेक्टर श्री परम हंस तिवारी, टी.एस. आई (ट्रांस्पोर्ट सब इंस्पेक्टर), अमित कुमार सोनी व कृष्ण पाल सिंह रहे। जिन्होंने विद्यालय के छात्र -छात्राओं को ट्रेफिक नियमों का पालन करने व उनका उलंघन करने वालों का चालान काटने आदि तथ्यों से अवगत कराया। इसमें छात्र-छात्राओं ने भी अपनी जानकारी हेतु कई प्रश्न पूछे। जिनके विषय में ट्रांस्पोर्ट इंस्पेक्टर परम हंस तिवारी ने ट्रेफिक नियमों का उलंघन करने पर किन-किन सजा व जुर्माना आदि प्रावधानों की जानकारी देते हुए उनके प्रश्नों के उत्तर दिए।