राजेश भास्कर
गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी लोनी के निर्देशन में चलाया गये अभियान मे थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा कासिम विहार खाली प्लाट से 01 नफर अभियुक्त इसरार पुत्र महबूब हुसैन नि0-बंगाली बस्ती कासिम विहार थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से एक किलो 200 ग्राम गाँजा नाजायाज बरामद किया गया।
गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्मगण में प्र0नि0रमेश चन्द्र सिंह, उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह, उ0नि0 रामप्रताप राघव, का0 216 सुरेन्द्र सिंह, का0 505 राजीव कुमार थे।